VRM Section CIrcuit Diagram and its problem Solution in Desktop Motherboard
VRM (Voltage Regulator Module): VRM Section in Desktop Motherboard is used to provide Regulate Voltage to Microprocessor for working that is known as core voltage/vcore voltage.
it receives +12v from 4pin power connector and regulate it then provide to microprocessor. it may have 4,6,8,9,12 and 16 MOSFET and VRM IC .
there are use three type of mosfet set any desktop motherboard.
TWO MOSFET SET
4 MOSFET: Has two set each set has two MOSFET
6 MOSFET: Has three set each set has two MOSFET
8 MOSFET: Has four set each set has two MOSFET
THREE MOSFET SET
6 MOSFET: Has two set each set has three MOSFET
9 MOSFET: Has three set each set has three MOSFET
12 MOSFET: Has four set each set has three MOSFET
FOUR MOSFET SET
4 MOSFET: Has one set each set has four MOSFET
8 MOSFET: Has two set each set has four MOSFET
12 MOSFET: Has three set each set has four MOSFET
............................................................................................................
............................................................................................................
............................................................................................................
Ok Condition:
Processor Heating
Diagnostic / POST card Show any Number (Not Zero and FF)
V.Core Voltage Present on NPC Capacitor
RST LED on Dego Card Glow and Just OFF
Faulty Condition:
No Display
Processor is not Heating
Diagnostic Card Shaw 00,0000,FF,FFFF Code
No any V.Core Present on NPC Capacitor
RST LED on Diagnostic Card Glow continue/OFF
VRM Short ( CPU fan move and stop, during trigger
Main checking point:
4 pin Power connector cross checking, if comes beep check Filter Capacitor and also check primary MOSFET, secondary MOSFET, PC/ NPC capacitor and also PWM/VRM IC. (OFF Line).
If no comes beep check 12v at drain of primary MOSFET , If voltage present then check output at source (Pri MOSFET).if No voltage out then check signal at Gate, signal is not present check VRM iC Supply (5v-12v) and also check component near IC/replace IC.
V.core Voltage present but Processor not heat, it is over loading problem check all MOSFET one by one. If MOSFET ok then check board by another Processor, but same condition replace VRM IC.
Hindi me
VRM सर्किट को कैसे रिपेयर करे।
मदरबोर्ड में डिस्प्ले नहीं आती है , जबकि सीपीयू फैन चलता है।
यदि मदरबोर्ड ओन हो रहा है लेकिन डिस्प्ले नहीं आरही है तो VRM सर्किट को निन्मलिखित तरीको से चैक करेंगे।
सबसे पहले मैं मॉस्फेट के ड्रेन पर पॉजिटिव 12V की सप्लाई चैक करेंगे। यदि सप्लाई नहीं है तो सप्लाई लाने वाली COIL को चैक करे। यदि सप्लाई मिल रही है तो मैन मॉस्फेट के सोर्स और सपोर्टिंग मॉस्फेट के ड्रेन पर लॉजिक या सिग्नल चैक करेंगे , यदि लॉजिक नहीं मिल रहा है तो मैन मॉस्फेट के गेट पर VRM आईसी से आने वाली सिग्नल को चैक करेंगे यदि सिग्नल नहीं है तो गेट पर लगे रेजिस्टेंस को ओपन के लिए चैक करे। यदि रेसिस्टर सही है फिर भी सिग्नल नहीं है तो VRM आईसी की
सप्लाई पिन पर 5/12 VOLT चैक करे यदि सप्लाई नहीं है तो इस पिन से लगी रेजिस्टेंस को ओपन के लिए चैक करे। यदि रेजिस्टेंस बार बार ओपन हो रही है तो VRM आईसी ख़राब है , इसे बदले। यदि VRM चिप के सप्लाई पिन पर वोल्टेज है तो लेकिन मॉस्फेट के गेट पर लॉजिक नहीं है तो VRM आईसी पर इनेबल शटडाउन सिग्नल चेक करते है , यदि यह सिगनल नहीं है तो इस पिन पर लगा कपैसिटर शार्ट है। यदि कपैसिटर सही है तो VRM आईसी ख़राब है। VRM आईसी को बदले।
यदि VRM IC सही है तो मॉस्फेट को ओपन के लिए चेक करे।
मदरबोर्ड में यदि VRM सेक्शन ख़राब हो जाए तो मदरबोर्ड में निन्मलिखित समस्या आती है।
1. मदरबोर्ड में डिस्प्ले नहीं आती है , जबकि सीपीयू फैन चलता है।
2. मदरबोर्ड को ओन करने पर एक बार सीपीयू फैन चल कर बंद हो जाता है।
3. कंप्यूटर बायोस सेटअप में या विंडो में हैंग हो जाता है।
4. कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट होता है।
5. मदरबोर्ड में सीपीयू डिटेक्ट नहीं होता है , सीपीयू नार्मल हीट नहीं होता है।
ये सभी प्रोब्लेम्स VRM सेक्शन के ख़राब होने पर आती है।
मदरबोर्ड को ओन करने पर एक बार सीपीयू फैन चल कर बंद हो जाता है।
यदि सीपीयू फैन एकबार चल कर बंद हो जाता है। फिर मदरबोर्ड ओन नहीं होता है। तो VRM सेक्शन शार्ट है। इसके लिए सबसे पहले VRM की सप्लाई को हटाये। फिर मदरबोर्ड को ओन करे यदि VRM सप्लाई कनेक्टर को हटाने पर मदरबोर्ड ओन हो जाता है तो VRM सेक्शन को शॉर्टिंग के लिए चैक करे।
सबसे पहले एक एक कर के मैन और सपोर्टिंग मॉस्फेट को मदरबोर्ड से निकल मल्टी मीटर से शॉर्टिंग के लिए चेक करे। यदि मॉस्फेट सही है , तो 12 VOLT सप्लाई पथ पर लगे कपैसिटर को शॉर्टिंग के लिए चैक करे। यदि। यह सही है तो सीपीयू सप्लाई पथ पर लगे कपैसिटर को शार्ट के लिए चेक करे। यदि यह सही है तो VRM CHIP को शार्ट के लिए चेक करे। यदि VRM IC सही है तो सीपीयू बदले। सीपीयू शार्ट हो सकता है।
VRM सेक्शन के शॉर्टिंग में ज्यादतर मॉस्फेट और कपैसिटर ही शार्ट होते है।
मॉस्फेट को बदले। मॉस्फेट बदलते समय उसी नंबर का मॉस्फेट लगाये। यदि आपके पास वही नंबर का मॉस्फेट नहीं है तो आप जिन मदरबोर्ड में चार से ज्यादा मॉस्फेट होते है उनमे आप ख़राब मॉस्फेट को निकल दे बिना मॉस्फेट के भी आपका मदरबोर्ड चल जायेगा।
लेकिन ध्यान रहे मदरबोर्ड में एक मैन और एक सपोर्टिंग मॉस्फेट लगाना जरुरी होता है। यह ट्रिक सिर्फ उन्ही मदरबोर्ड में काम करती है जिनमे ज्यादा मॉस्फेट होते है। इससे मदरबोर्ड के वर्किंग कैपेसिटी पर फ़र्क़ पड़ता है।
कंप्यूटर बायोस सेटअप में या विंडो में हैंग हो जाता है।
यदि कंप्यूटर ओन करने पर डिस्प्ले तो आ तो जाता है , लेकिन कंप्यूटर हैंग हो जाता है। इस स्थिति में मदरबोर्ड के VRM सेक्शन में लगे इनपुट और आउटपुट सप्लाई पथ पर लगे COIL को बदले। कभी कभी कपैसिटर के लिक होने पर भी मदरबोर्ड हैंग होता है। इसलिए यदि कपैसिटर फुला हुआ है तो उसको बदले।
यदि प्रोसेसर ख़राब है तो भी कंप्यूटर है हो जाता है , या प्रोसेसर ज्यादा गर्म होता है तो भी कंप्यूटर हैंग होगा। इसके लिए सीपीयू फैन को लूज़ या स्लो के लिए चेक करे।
कोई भी कंप्यूटर वायरस हार्ड डिस्क ड्राइव में बेड सेक्टर के वजह से भी हैंग होते है। इसके लिए अपने कंप्यूटर में वायरस और हार्ड डिस्क को चेक करे।
कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट होता है।
यदि कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट हो रहा है तो सीपीयू सप्लाई पथ पर लगे कपैसिटर को शार्ट या लीक के लिए चेक करे या बदले।
कंप्यूटर रीस्टार्ट की समस्या हार्ड डिस्क में बाद सेक्टर और कंप्यूटर में वायरस के वजह से भी होती है
यदि कंप्यूटर बार बार ओन/ ऑफ करने पर ओन हो रहा है तो VRM सेक्शन में सीपीयू सप्लाई पथ के कपैसिटर को बदले।
मदरबोर्ड में सीपीयू डिटेक्ट नहीं होता है , सीपीयू नार्मल हीट नहीं होता है।
यदि मदरबोर्ड में सीपीयू नार्मल हीट नहीं हो रहा है। तो सीपीयू सपोर्ट नहीं कर रहा है या फिर सीपीयू सॉकेट की पिन गन्दी है उसे साफ़ कर दुबारा लगाये , यदि फिर भी सीपीयू नार्मल हीट नहीं हो रहा है तो दूसरा प्रोसेसर लगाये। यदि कोई भी प्रोसेसर नहीं सपोर्ट कर रहा है तो VRM सेक्शन ख़राब है। उसको ऊपर दिए गए विधि से चेक करे।
VRM सर्किट को रिपेयर करने का तरीका यही है लगभग सभी मदरबोर्ड में यह विधि से चैक किया जाता है।
यदि आपको कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप call Kar Sakte h
9958444854
vrm सर्किट कैसे काम करता है
VRM सर्किट में मॉस्फेट COIL, CAPACITOR के द्वारा एसएमपीएस से मिलने वाली 12 VOLT की सप्लाई को बूस्ट करके उसका रेक्टिफिकेशन के द्वारा DC में कन्वर्ट सप्लाई को फ़िल्टर करके सीपीयू को कोर वोल्टेज देता है।
आइये जानते है की VRM CIRCUIT कैसे काम करता है।
इस सर्किट में एक चार पिन का सॉकेट होता है। जिस पर एसएमपीएस से आने वाली पीली और काली वायर के कनेक्टर को लगाते है। इस पीली तार में DC 12 VOLT होता है। इस सप्लाई को EMI COIL के द्वारा मैन मॉस्फेट के ड्रेन को दी जाती है। मैन मॉस्फेट के गेट पर VRM IC के द्वारा सिग्नल दिए जाते है, जिससे मॉस्फेट ओन होकर SWITCHING करता है। सपोर्टिंग मॉस्फेट के सोर्स को ग्राउंड किया जाता है। मैन मॉस्फेट के सोर्स को सपोर्टिंग मॉस्फेट के GATE से जोड़ा जाता है। मैन मॉस्फेट के सोर्स और सपोर्टिंग मॉस्फेट के गेट को मिलकर एक पॉइंट बनता है। इस पॉइंट से COIL के द्वारा सप्लाई को बूस्ट किया किया जाता है और कपैसिटर से फ़िल्टर व स्टोर करके सीपीयू को कोर वोल्टेज देते है। देखे चित्र :
VRM CHIP IC एक प्रोग्रामेबल IC होती है जो सीपीयू वाल्ट को SENSE करके उसी के मुताबिक सिग्नल मॉस्फेट को देती है। जिससे मॉस्फेट उसी हिसाब से SWITCHING करते है।
मदरबोर्ड में लगाये जाने वाले सीपीयू के वर्किंग वाल्ट अलग अलग होते है। प्रोसेसर बदलने पर VRM CHIP
अपने आप उसके वाल्ट को सेंस कर लेती है।
बहुत से मदरबोर्ड में जम्पर सेटिंग के द्वारा सीपीयू वाल्ट को सेट करना पड़ता है।
यह VRM IC, I/O चिप से जुडी होती है जैसे ही मदरबोर्ड को ओन करते है। यह ट्रिगर सर्किट के द्वारा ओन होकर काम करने लगता है.
Nice
ReplyDeleteMy motherboard board intel Pentium 4 775 socket gigabyte 8vm800m 775 vrm section sorting how repair
ReplyDeleteExcellent explanation with schematic
ReplyDeleteWhat is Pwm and vrm are different
ReplyDeleteWhat is means v . Core please sir
ReplyDeletethank you sir very clearly explain.
ReplyDeleteI have a gigabyte h61 desktop motherboard and it has a problem. When I start power button the CPU fan moves for a second and stop . How can I repair this problem
ReplyDeletePlease help me. Main Mosfet no sorch volt. 000 vrm not on. How to on vrm ic
ReplyDeleteSibelius Torrent For Mac supports both models, for example, 32 pieces and 64 pieces. Patch logging is independent and is an offline installer.
ReplyDeleteBitdefender Total Security Pro VST Crack Free Download
Battery-4-For Mac Torrent
Easeus Data Recovery License Key
Expandrive Pro Serial Key Crack is a reliable software that lets you instantly connect to your Dropbox, Amazon, or OneDrive cloud account and manage data and files stored in the remote directory.
ReplyDeleteFXsound Enhancer Premium Pro Serial Key Crack
Cyberlink Youcam Deluxe Pro Serial Key Crack
Internet Download Manager Pro Serial Key Crack
ReplyDeleteUttorent pro crack
Nuance dragon crack
Purpose is the goal or aim of a piece of writing: to express oneself, to provide information, to persuade, or to create a literary work. ... When someone communicates ideas in writing, they usually do so to express themselves, inform their reader, to persuade a reader or to create a literary work.