नार्थ ब्रिज (North Bridge Circuit Details and Repairing Tips)

नार्थ ब्रिज North Bridge Circuit Details and Repairing Tips

नार्थ ब्रिज सर्किट एक बीजीए चिप में होता है।  इस चिप के अंदर बहुत सारे कंट्रोलर होते है।  इस सर्किट का मुख्य काम साउथ ब्रिज सर्किट या चिप की इनफार्मेशन डेटा  को सीपीयू और सीपीयू के कॅल्क्युलेटेड डेटा को साउथ ब्रिज तक पहुचाना होता है।
इसके साथ साथ यह रैम के डेटा तो और डिस्प्ले डेटा का आदान प्रदान करता है।  

यह सीपीयू के नजदीक लगा होता है।  इसको ठंडा रखने के लिए इस चिप के ऊपर एल्युमीनियम की हीट शिंक लगी होती है।  इसको Graphic Memory Control Hub ,Memory Control Hub 
नार्थ ब्रिज मॉस्फेट के द्वारा सप्लाई दी जाती है। 


यदि नार्थ ब्रिज सही तरह से काम करे तो क्या समस्या आती है ?
अगर नार्थ ब्रिज ख़राब होगा तो

·         मदरबोर्ड नो डिस्प्ले हो सकता है। 
·         रैम सेंस नहीं होगी
·         मॉनिटर पर डिस्प्ले झिलमिलाती रहती है। 
·         कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स की प्रॉब्लम हो सकती है

नार्थ ब्रिज सर्किट  को कैसे  रिपेयर करे।

·         सबसे पहले नार्थ ब्रिज को सप्लाई देने वाले मॉस्फेट को चेक करे।  क्यूंकि यदि सप्लाई नहीं होगी तो नार्थ ब्रिज सर्किट काम नहीं करेगा।  मॉस्फेट के साथ लगा कपैसिटर भी ख़राब होसकता है। 
·         यदि मॉनिटर पर डिस्प्ले सही नहीं आरही है तो वीजीए सॉकेट के डेटा पथ पर लगे पैक रेसिस्टर और कपैसिटर को चैक करे

·         क्यूंकि यह सर्किट एक चिप के अंदर होते है।  इसलिए इसको रिपेयर नहीं किया जा सकता है।  इसके लिए दूसरी चिप लगाई जाती है। 

No comments

Powered by Blogger.