South Bridge Problem (साउथ ब्रिज प्रॉब्लम )
साउथ ब्रिज Input
Output Control Hub
यह सर्किट भी एक BGA चिप के अंदर ही होते है। इस चिप के अंदर मदरबोर्ड पर जितने इनपुट आउटपुट स्लॉट या पोर्ट लगे होते है। उनके कंट्रोलर इसी आईसी में होते है। हार्ड डिस्क कंट्रोलर, USB कंट्रोलर , पीसीआई स्लॉट कंट्रोलर, CMOS रोम आदि सब इसी इस में बने होते है।
यह इन सारे इनपुट आउटपुट के डेटा को कंट्रोल करता है।
यह इन सारे इनपुट आउटपुट के डेटा को कंट्रोल करता है।
इसको एक मॉस्फेट और कपैसिटर के द्वारा सप्लाई दी जाती है
इसको ICH (INPUT OUTPUT CONTROL HUB ) PIIX भी कहते है।
साउथ ब्रिज के ख़राब होने पर मदरबोर्ड में आने वाली समस्या
1. मदरबोर्ड का डेड हो जाना
2. मदरबोर्ड का बार बार ओन/ ऑफ होना
3. हार्ड डिस्क ड्राइव का डिटेक्ट न करना
4. समोस सेटअप का सही से काम न करना
5. बार बार डेट टाइम का बदलना ( अगर CMOS बैटरी ख़राब है तो भी डेट टाइम अपने आप बदल जाता है )
6. यूएसबी पोर्ट का काम न करना
7. कंप्यूटर रीस्टार्ट होना
8. मदरबोर्ड नो डिस्प्ले होना।
यह चिप भी रिपेयर नहीं होती है , इसको निकल कर दूसरी चिप लगाई जाती है। सिर्फ इसके पावर सप्लाई को ही रिपेयर कर सकते है। या फिर इसके एड्रेस बस और डेटा बस के पथ पर लगे
कॉम्पोनेन्ट को चेक करके बदला जाता है।
यदि यह चिप बहुत ज्यादा गर्म हो रही है तो यह शार्ट है।
यदि यह चिप बहुत ज्यादा गर्म हो रही है तो यह शार्ट है।
Post a Comment