इनपुट आउटपुट सर्किट I/O CONTROLLER Circuit ख़राब होने से /How to Repair

इनपुट आउटपुट सर्किट I/O CONTROLLER सर्किट ख़राब होने से 


यह एक आईसी होती है जो मदरबोर्ड में लगाई जाती है।  इस आईसी के अंदर बहुत सारे कंट्रोल सर्किट बने होते है।  इस आईसी में लगभग 128 PIN TO 184 PINS  से ऊपर की पिन निकली होती है।
Image result for super io chipImage result for super io chip

Image result for super io chipImage result for super io chip

इस आईसी में निन्मलिखित सर्किट होते है।
·         KEYBOARD MOUSE CONTROLLER 
·         GAME PORT CONTROLLER
·         PARALLEL PORT CONTROLLER
·         FLOPY DISK DRIVE CONTROLLER
·         DIRECT MEMORY ACCESS CIRCUIT
·         HARDWARE MONITORING INTERFACE CIRCUIT 
·         ADVANCE CONTROL POWER INTERFACE CIRCUIT 

यह कई कंपनी की आती है जैसे : SMSC, ITE, WINBOND, SMBD
अगर यह आईसी या सर्किट काम करे तो मदरबोर्ड में क्या समस्या होगी। 

1.   मदरबोर्ड का डेड होना
2.   मदरबोर्ड का स्विच के द्वारा ओन होना
3.   PS2 कीबोर्ड माउस का काम करना
4.   फ्लॉपी डिस्क ड्राइव का डिटेक्ट  करना
5.   परललेलपोर्ट का काम करना
6.   कंप्यूटर का बिना बटन दबाये अपने आप ओन होना।
7.   कंप्यूटर को शटडाउन करने पर भी ओन रहना
8.   कंप्यूटर का पोस्ट स्क्रीन पर हैंग होना।
9.   कंप्यूटर का ओवर हीट मैसज दे कर रीस्टार्ट होना। 
10.                गेम पोर्ट का काम करना। 



ये सारी समस्या I/O कंट्रोलर चिप के ख़राब होने की स्थिति में आती है।  

इस आईसी को निकल कर दूसरी इसी नंबर मॉडल की आईसी लगाते है।  

लेकिन यह जरुरी नहीं है की आपकी आईसी ही ख़राब हो।  आईसी को बदलने से पहले आईसी के पिन पर लगे कॉम्पोनेन्ट को चेक करले।  कोई भी कॉम्पोनेन्ट कपैसिटर जम्पर रेसिस्टर Coil  डायोड आदि ख़राब हो सकते  है।  
सबसे पहले इस आईसी की सप्लाई चेक करे।  यदि सप्लाई मिल रही है तो फिर फाल्ट के हिसाब से सर्किट को रिपेयर करे। 
जैसे :
यदि कीबोर्ड माउस काम नहीं कर रहा है तो कीबोर्ड माउस के कनेक्टर को लूज़   ओपन के लिए चैक करे।  यदि वह सही है तो उसकी सप्लाई पिन पर 5VOLT  की सप्लाई चेक करे यदि सप्लाई नहीं है तो सप्लाई पथ पर लगे जम्पर या फ्यूज को ओपन के लिए चेक करे यदि सब ठीक है तो आखिर में I/O CHIP  को बदले। 

यदि आपके कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट नहीं हो रहा है या कॉपी पेस्ट की स्पीड के बराबर है तो  डीएमए सर्किट काम नहीं कर रहा है इसके लिए I/O CHIP  को बदले।

1 comment:

Powered by Blogger.